The corona virus is spreading rapidly in Delhi. Things are getting worse every day. By the end of July, the number of corona patients in Delhi will increase to 5 lakh. This was revealed by Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia. If Manish Sisodia believes, at least 80 thousand beds will be required in Delhi hospitals to treat corona patients. In such a situation, if we look at the arrangement of beds and ventilators in Delhi, then they also show frightening figures. According to the data released by the Delhi government, more than half of the existing beds and ventilators in Delhi have been filled.
कोरोना वायरस दिल्ली में तेजी से फैल रहा है. हालात हर दिन बिगड़ते जा रहे हैं. जुलाई के अंत तक दिल्ली में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर साढ़े 5 लाख तक पहुंच जाएगी है. ये खुलासा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया है. मनीष सिसोदिया की माने तो कोरोना रोगियों का उपचार करने के लिए दिल्ली के अस्पतालों में कम से कम 80 हजार बेड की आवश्यकता होगी. ऐसे में अगर दिल्ली के बेड और वेंटिलेटर की व्यवस्था को देखें, तो वो भी डराने वाले आंकड़े ही दिखाते हैं. दिल्ली सरकार की ओर से जो आंकड़े जारी किए जाते हैं, उनके मुताबिक दिल्ली में मौजूदा बेड और वेंटिलेटर में आधे से अधिक भर चुके हैं.
#CoronaInDelhi #BedVentilator #oneindiahindi